रमेश चंद सिंह को निदेशक शिक्षा ने अंततः बर्खास्त किया

बस्ती,रमेश सिंह कथित प्रधानाचार्य देशराज नारग ििइंटर कालेज  वाल्टरगंज को न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए सेवा से पृथक कर दिया है।ज्ञातव्य है रमेश और उनके पुत्र पर कूट रचना कर नोकरी हथियाने का आरोप है।संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज द्विवेदी ने साधिकार नियंत्रक को निर्देशित किया कि रमेश के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज कराए।पर वाल्टरगंज  थाना ध्यक्ष ने क्षेत्राधिकार का बहाना बनाकर यफ आई आर करने से मना करदिया।कुछ बड़े कथित नेताओ ने भी रमेशकि भ्र्ष्टाचार की वैतरणी में हाथ धोया।पर कहते है कानून के हाथ बड़े लम्बे होते है पर सयुक्त निदेशक की संकल्प शक्ति ने आज रमेश  को बर्खास्त करा ही दीया।