रक्त दान कर शहीदों को किया गया याद

रक्त दान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि


जौनपुर। रोटरी क्लब द्वारा अमर शहीदों के सम्मान में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई  से जारी रक्तदान माह के 28वें दिन  रक्तदान हेतु जनपद के अमर सपूत शहीद जिलाजीत यादव की पावन स्मृति में पुनः विशेष शिविर आईएमए ब्लड बैंक लाइन बाजार पर आयोजित किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना प्रकोप के भयपूर्ण वातावरण में भी शिविर में रक्तदान करने हेतु कोविड-19 सम्बन्धी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए उल्लेखनीय संख्या में स्वैच्छिक रक्तदाता उपस्थित हुए जिसमें जाँचोपरान्त छःलोग रक्तदान हेतु उपयुक्त पाये गये जिनका स्वास्थ्य व हीमोग्लोबिन स्तर ठीक था। सबसे पहले कु.दीपांशी सिंह व यश सिंह द्वारा रक्तदान कर सोमवार  के  शिविर का शुभारम्भ किया गया।  तत्पश्चात ग्राम पंचायत -हसरौली बख्शा के चन्दन सिंह सोनू प्रधान,राजमणि गौड़ और अतुल त्रिपाठी ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपने संपूर्ण ग्राम पंचायत व क्षेत्र को गौरवान्वित किया।  शहर निवासी  सोनू सिंह द्वारा भी स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता के प्रति सेवा भावना की अभिव्यक्ति की गयी। अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने मानवता की सेवा में रक्तदान को महान अवसर बताया तथा क्लब सदस्यों के साथ इसी माह के आरम्भ में पुलवामा में आतंवादियों को ढेर करने में शहीद जनपद के वीर सपूत जिलाजीत यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया