अयोध्या
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश ने बलिया के पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष मथुरा प्रसाद धुरिया ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हत्यारों की गिरफ्तारी कराने के साथ ही उनके मकानों पर बुलडोजर चलवाए। मृतक पत्रकार परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाए। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही पत्रकारों की हत्या, उत्पीड़न और फर्जी मुकदमें लिखे जाने को लेकर संगठन ने कड़ी निन्दा करते हुए प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई कराऐ जाने की मांग किया है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि पत्रकारों का उत्पीड़न और हत्या जैसी घटनाओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन सड़क पर उतर कर विरोध करने के लिए मजबूर होगा।
महासंघ के अयोध्या जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि सूबे में एक के बाद एक पत्रकार की हत्या हो रही है और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ज्यादातर मामलों में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि बलिया के टीवी चैनल पत्रकार रतन सिंह की हत्या मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मात्र 10 लाख रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है। जिसका कोई मतलब नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की मांग है कि परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाय तथा परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी मिलनी चाहिए।इसके साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी करके उनके ऊपर रासुका लगाया जाना चाहिए।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अयोध्या बलिया सहारा न्यूज़ के पत्रकार रतन सिंह पर बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर गहरा शोक व्यक्त करता है तथा उत्तर प्रदेश में हो रही पत्रकारों की हत्याओं पर चिंतित व आक्रोशित है महासंघ उत्तर प्रदेश सरकार से पत्रकारों की हुई हत्याओं का जल्द से जल्द खुलासा करने व अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग करता है। मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है एवं मुख्यमंत्री द्वारा एक करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा का इंतजार करते हुए परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग करता है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे, जिला संरक्षक अरुण पांडे, जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, जिला महासचिव सूर्य कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आरडी तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राम कल्प पांडे, जिला सचिव राजेन्द्र पाठक, वेद मिश्रा, जिला संयुक्त सचिव राजेश तिवारी, दिनेश जायसवाल,सुरेंद्र सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राज नारायण पांडे धर्मपाल सिंह देवराज गोस्वामी शिव कुमार पांडे अशोक मिश्रा तहसील सोहावल अध्यक्ष सुरेश सिंह बाबा अखिलेश्वर मिश्रा लक्ष्मण यादव तहसील संरक्षक मोहम्मद रफीक सोहराब खान तहसील मिल्कीपुर अध्यक्ष वे तिवारी महासचिव रमा निवास पांडे, तहसील रुदौली अध्यक्ष राकेश यादव, तहसील बीकापुर अध्यक्ष केके शुक्ला,मिल्कीपुर अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी,राजेश उपाध्याय, विजय पाठक, लवलेश आदि ने दुख व्यक्त किया है तथा पत्रकार के परिवार को सुरक्षा प्रदान किए जाने मांग की है